Lok Sabha Polls: कांग्रेस और AAP में गठबंधन का ऐलान, जानिये किसको कहां कितनी सीटें मिलीं

लोक सभा चुनाव के लिये कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 February 2024, 1:35 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने लोक सभा चुनाव के लिये गठबंधन का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही दोनों में पार्टियों में सीट शेयरिंग का पेंच भी लगभग सुलझा दिया गया है। दोनों पार्टियों ने शनिवार को राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीट बंटवारे की घोषणा भी की। 

यह भी पढ़ें: अधीर रंजन ने ब्रायन को पहले कहा विदेशी फिर जताया खेद 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस और आप के नेताओं ने ऐलान किया कि वो पंजाब को छोड़कर दिल्ली, हरियाणा, गोवा, चंडीगढ़ और गुजरात में मिलकर लोक सभा चुनाव लड़ेंगे।

दिल्ली की 7 में से 3 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी जबकि आप पार्टी 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।