Lok Sabha Poll: इंडिया गठबंधन में एक और टूट, नेशनल कॉन्फ्रेंस भी हुई अलग, जानिये सीट शेयरिंग पर क्या बोले अब्दुल्ला

लोक सभा चुनाव को लेकर बनाये गये विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को एक और झटका लगा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने इस मामले में बड़ा ऐलान किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 February 2024, 4:06 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: लोक सभा चुनाव में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बने विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन लगातार टूटता जा रहा है। चुनाव से पहले की गठबंधन के सभी दल और साथी एक-एक कर अलग हो रहे हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस ( National Conference) प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने भी अब अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। 

जम्मू-कश्मीर में चुनाव और सीट बंटवारे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे लगता है कि विधानसभा चुनाव भी संसदीय चुनावों के साथ होंगे। 

यह भी पढ़ें: नेशनल कॉन्फ्रेंस को झटका, भाजपा में शामिल हुईं पूर्व एमएलसी डॉ. शहनाज गनई 

सीट बंटवारे को लेकर फारूख ने साफ किया है कि वो किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे। उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) में अकेले चुनाव लड़ेगी और इसमें कोई संदेह नहीं है।