Lok Sabha Elections: जमुई में PM मोदी का RJD पर करारा प्रहार और CM नीतीश की प्रशंसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमुई में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अबकी बार बिहार से 40 की 40 सीटें एनडीए के खाते में डालनी हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 April 2024, 1:54 PM IST
google-preferred

बिहार: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार (04 अप्रैल) को बिहार के जमुई पहुंचे। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये कोई विजय रैली या चुनावी रैली है। इस दौरान उन्होंने चिराग पासवान को छोटा भाई कहा। उन्होंने कहा कि पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीएम मोदी ने कहा, “आज जमुई की इस धरती पर उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि जनता का मूड क्या है। जमुई से भाजपा और एनडीए के पक्ष में उठी ये हुंकार बिहार के साथ ही पूरे देश में गूंज रही है। आज इस मंच से एक कमी हम सबको महसूस हो रही है। हमारे लिए ये पहला ऐसा चुनाव है, जब बिहार के बेटे, दलितों-वंचितों के प्रिय और मेरे परम मित्र पद्म भूषण से सम्मानित रामविलास पासवान जी हमारे बीच नहीं हैं। मुझे संतोष है कि रामविलास जी के विचार को मेरे छोटे भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं”।

Published : 
  • 4 April 2024, 1:54 PM IST