Lok Sabha Election Voting: अरुणाचल में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए जमकर वोटिंग, असम में खराब मौसम के बावजूद मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें

डीएन ब्यूरो

अरुणाचल प्रदेश में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक लोकसभा चुनाव में 15% और विधानसभा चुनाव में 20% मतदान हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें
मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें


अरुणाचल प्रदेश: आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का चुनाव है। इस फेज में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 1600 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान पर हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक लोकसभा चुनाव में 15% और विधानसभा चुनाव में 20% मतदान हुआ है। अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की 50 सीटों और लोकसभा की 2 सीटों के लिए मतदान जारी है। सीएम पेमा खांडू और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू अपने-अपने गांवों में वोट डाल चुके हैं।

वहीं, असम के तलहटी शहर होलोंगी और गोहपुर में खराब मौसम के बावजूद सैकड़ों नागरिक कतार में खड़े होकर मतदान कर रहे हैं।










संबंधित समाचार