

राजस्थान में दूसरे चरण की 13 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है। बूथ पर लगी मतदाताओं की कतार लगनी शूरू हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
राजस्थान: लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में दूसरे चरण में 13 सीटों पर आज वोटिंग आज हो रही है। इनमें टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, जोधपुर, पाली, बाड़मेर-जैसलमेर, जालौर-सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा-बूंदी और झालावाड़-बारां लोकसभा सीटें शामिल हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ राजस्थान में बीजेपी अकेले चुनाव लड़ रही है, वहीं कांग्रेस ने 12 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि एक डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट पर BAP उम्मीदवार राजकुमार रौत को समर्थन दिया है।
इनमें से सात सीटों पर बीजेपी की स्थिति मजबूत बनी हुई है, जबकि पांच सीटों पर कांग्रेस के साथ मुकाबला टक्कर का है। इसके अलावा एक सीट पर लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है।
राजस्थान में दूसरे चरण में जिन सीटों पर आज वोटिंग हो रही है, उनमें टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, जोधपुर, पाली, बाड़मेर-जैसलमेर, जालौर-सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा-बूंदी और झालावाड़-बारां शामिल हैं।
इन सीटों पर कांटे की टक्कर
लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान की कुछ सीटों पर कांटे का मुकाबला दिखाई दे रहा है, उनमें डूंगरपुर-बांसवाड़ा, कोटा-बूंदी, जोधपुर, टोंक-सवाई माधोपुर और बाड़मेर-जैसलमेर शामिल हैं।
डूंगरपुर-बांसवाड़ा में भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रौत की स्थिति मजबूत बनी हुई है। इसकी वजह ये है कि आदिवासी बाहुल्य इस सीट पर रौत को कांग्रेस ने भी समर्थन किया है।
राजकुमार रौत का मुकाबला कांग्रेस से बीजेपी में आए पूर्व मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीया से है। वहीं कोटा-बूंदी में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। यहां उनकी लड़ाई बीजेपी से कांग्रेस में आए प्रह्लाद गुंजाल से है।