Lok Sabha Election: 'अमेठी की जनता करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अब की बार', कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर लग रही तमाम अटकलों के बीच बुधवार को इस सीट को लेकर एक बड़ा ट्विस्ट सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



अमेठी: देश में एक दिन बाद लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान होने वाला है। लेकिन कांग्रेस ने अभी तक नेहरू-गांधी परिवार के गढ़ अमेठी लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। अमेठी सीट पर पांचवें चरण के तहत 20 मई को वोटिंग होगी। 

तमाम अटकलों के बीच अमेठी सीट पर उम्मीदवारी को लेकर बुधवार को एक बड़ा ट्विस्ट सामने आया है। 

अमेठी के गौरीगंज में कांग्रेस दफ्तर के बाहर रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर लगे नजर आ रहे हैं। इन पोस्टर्स पर 'अमेठी की जनता करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अब की बार' लिखा हुआ है। कांग्रेसी समर्थकों ने इस पोस्टर के जरिये रॉबर्ट वाड्रा को अमेठी से चुनाव लड़ाने की मांग उठाई है।

गौरतलब है कि इससे पहले अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि वह उनका प्रतिनिधित्व करें। उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनने पर फैसला सही समय में लिया जाएगा।

अमेठी में रॉबर्ट वाड्रा के इन पोस्टरों के लगने के बाद अब ये अटकलें जोर पकड़ने लगीं हैं कि इस बार कांग्रेस अमेठी से राबर्ट वाड्रा को मैदान में उतार सकती है।

इन पोस्टरों का सच क्या और इन अटकलों में कितना दम है? इन सवालों का जबाव कांग्रेसी उम्मीदवार की औपचारिक घोषणा के बाद ही मिल सकेगा।










संबंधित समाचार