Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी का वाराणसी में रोड शो,सीएम योगी भी मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। वाराणसी पहुंचने के साथ ही उन्होंने महामना मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 May 2024, 6:28 PM IST
google-preferred

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे।  वाराणसी पहुंचने के साथ ही उन्होंने महामना मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। 
पीएम मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं।  कांग्रेस ने यूपी पार्टी प्रमुख अजय राय को वाराणसी से मैदान में उतारा है। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए वाराणसी में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक एकत्र हुए।  पीएम मोदी के रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा है।

सड़क के दोनों कतार पर खड़े होकर लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया।  रोड शो के दौरान मोदी-मोदी के नारे भी लग रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी का एक हमशक्ल भी रोड शो में शामिल हुआ।  उसने कहा, यह एक शानदार अनुभव था पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। वह वाराणसी से 10 लाख से ज्यादा वोट हासिल करेंगे। 

Published :