Lok Sabha Poll 2024: खत्म होगा इंतजार, कल लोकसभा चुनावों की तारीखों का हो सकता हैं ऐलान

डीएन ब्यूरो

चुनाव आयोग कल लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर सकता है। इसके अलावा आयोग आंध्र प्रदेश, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भी चुनाव की घोषणा कर सकता है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चुनावों की तारीखों का हो सकता हैं ऐलान
चुनावों की तारीखों का हो सकता हैं ऐलान


नयी दिल्ली: चुनाव आयोग के 2 नए चुनाव आयुक्तों  के लिए नाम फाइनल हो गए हैं। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई सेलेक्शन कमेटी की बैठक में केरल के ज्ञानेश कुमार और पंजाब के बलविंदर संधू के नाम फाइनल हो गए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  चुनाव आयोग कल लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करने की उम्मीद है।

चुनाव के ऐलान के साथ ही देश में चुनावी आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। सभी दलों ने जम्मू कश्मीर में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव कराने की भी मांग की।










संबंधित समाचार