Lok Sabah Poll: कम मतदान ने बढ़ाई सियासी दलों की टेंशन, वोटिंग बढ़ाने के लिये देशभर में हो रहे कई तरह के कार्यक्रम

लोक सभा चुनाव के पहले चरण में कई फीसदी मतदान कम हुआ है जिससे सियासी दलों की टेंशन बढ़ गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 April 2024, 12:47 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव के लिये दूसरे चरण के मतदान को महज तीन दिन रह गये हैं। पहले चरण में 19 अप्रैल को हुए मतदान के प्रतिशत में गिरावट ने राजनीतिक दलों समेत प्रशासन की बेचैनी बढ़ा दी है। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। 

यह भी पढ़ें: लोक सभा चुनाव में ड्यूटी से इंकार करने पर महराजगंज के 10 लेखपालों पर कार्यवाही

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यूपी में दूसरे चरण में भी आठ सीटों पर मतदान होना है, जिनमें बुलंदशहर, अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़ और मथुरा शामिल हैं। 

दूसरे चरण में वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने लिये प्रशासन द्वारा कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: राजस्थान के इस गांव में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

बुलंदशहर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनूठी पहल की गई। यहां जिला प्रशासन द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई और विशाल बाइक रैली निकालकर लोगों से वोटिंग की अपील की गई। 

मतदान के शेष अगले चरणों में वोटिंग प्रतिशत बढाने के लिये उत्तर प्रदेश समेत देश में कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। वोटिंग सुनिश्चित करने के लिये दिव्यांगजनों द्वारा भी रैली का आयोजन किया जा रहा है।  

कन्नौज में तीसरे चरण का मतदान होना है। कन्नौज शहर में गोमती कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसके बाद मतदाताओं के घर-घर जाकर लोगों को आंमत्रण पत्र वितरण किये गये और उनसे 13 मई को अपने मतदान केंद्र पर जाकर अनिवार्य रूप से वोट डालने की अपील की गई।

No related posts found.