बड़ी खबर: लोक सभा चुनाव में ड्यूटी से इंकार करने पर महराजगंज के 10 लेखपालों पर कार्यवाही, नहीं करेंगे यह काम तो दर्ज होगा मुकदमा

लोकसभा चुनाव में ड्यूटी से इंकार करने को लेकर 10 चकबंदी लेखपालों पर कार्यवाही के आदेश हुए है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 April 2024, 6:55 PM IST
google-preferred

महराजगंज: मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय द्वारा निर्वाचन ड्यूटी प्राप्त करने से इनकार करने पर 10 चकबंदी लेखपालों का वेतन बाधित करने का निर्देश जारी किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह भी निर्देशित किया है कि यदि सोमवार तक सभी लोग आदेश को स्वीकार नहीं करते तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जाएगी।

इनके ऊपर हुई कार्यवाही

जिनके ऊपर कार्यवाही हुई है उनमें से चकबंदी लेखपाल  मिठाई प्रसाद, अम्बरीश कुमार पाण्डेय, रमेश सिंह, जय चन्द्र गौतम, भारतेन्दु कुमार मिश्र, कौशल किशोर भारती, बालेन्द्र कुमार, अखिलेश कुमार, नीरज कुमार मिश्र और दीप चन्द्र गुप्ता द्वारा चुनाव ड्यूटी को स्वीकार करने से मना कर दिया गया है।