गाजीपुर: डीएम ने मतदाताओं को वोट देने के लिए किया जागरूक

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में डीएम और एसपी ने शुक्रवार को जन-चौपाल के माध्यम से मतदाताओं को मतदान देने के लिए प्रेरित किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



गाजीपुर: लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को जखनिया क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय नसीरपुर हंसराजपुर मनिहारी  में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। डीएम ने जन-चौपाल में लोगों को निर्भीक होकर वोट डालने के लिए जागरूक किया। 

यह भी पढ़ें: डीएम ने भोजपुरी में पाती लिख की मतदान की अपील 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी आर्यका अखैरी ने मतदाता जागरूकता के तहत जन- चौपाल के दौरान उपस्थित लोगो को  मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वोट देना जनतांत्रिक अधिकार है आप लोग निर्भिक होकर अधिक से अधिक संख्या में अपना वोट डालें। 

यह भी पढ़ें: जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया EVM और VVPAT का निरीक्षण

एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि अपना मत किसी के बहकावे, डराने, धमकाने या किसी भी प्रलोभन में आकर न दे। यदि कोई व्यक्ति पैसा, शराब ,साड़ी व अन्य प्रलोभन देते समय पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। 

यदि कोई व्यक्ति जाति व धर्म के खिलाफ लोगों के मन मे भय एवं दंगे के उद्देश्य से निर्वाचन मे कोई विघ्न डालता है या पैसा, शराब, साड़ी देता है तो इसकी जानकारी टोल फ्री नं0 1950 या टेलिफोन नं0 0548 220211 पर काल करके  दे सकते है। 










संबंधित समाचार