

जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज रामबाई रैली स्थल पहुंच कर बूथों पर भेजे जेने वाले EVM और VVPAT का निरीक्षण किया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी विचार किया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
लखनऊः आज ज़िला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने रामबाई रैली स्थल पहुंच कर बूथों पर भेजने के लिए तैयार जी जा रही EVM और VVPAT का निरीक्षण किया है।
यह भी पढ़ें: गोमती नदी की रेलिंग पर चढ़ कर युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा
निरीक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, तहसीलदार सदर और अन्य विभगीय अधिकारी भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर के कमिश्नर जयंत नार्लिकर की कार्यप्रणाली पर उठे गंभीर सवाल
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्पूर्ण परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। जिससे चुनाव वाले दिन कोई अनहोनी घटना ना घटे। साथ ही मतगणना के दिन किस प्रकार से व्यवस्थाएं की जाएंगी उस पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।