

लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत द्वितीय चरण के मतदान हेतु जनपद बस्ती से पुलिस बल को अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती व क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा ब्रीफिंग करने के उपरान्त झंडा दिखाकर जनपद बागपत हेतु रवाना किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बस्ती: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के लिए जनपद बस्ती से पुलिस बल को अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती व क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा ब्रीफिंग करने के उपरान्त झंडा दिखाकर जनपद बागपत रवाना किया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शान्ति व कानून व्यवस्था स्थापित करने हेतु उच्चाधिकारीगण के आदेशों निर्देशों से अवगत कराया गया।
इस मौके पर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी सदर, रूधौली व रिजर्व इस्पेक्टर पुलिस लाइन बस्ती, चुनाव सेल प्रभारी व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद है।