बस्ती: आम चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिये प्रशासन ने कसी कमर, पुलिस बल रवाना

लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत द्वितीय चरण के मतदान हेतु जनपद बस्ती से पुलिस बल को अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती व क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा ब्रीफिंग करने के उपरान्त झंडा दिखाकर जनपद बागपत हेतु रवाना किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 April 2024, 7:07 PM IST
google-preferred

बस्ती: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के लिए जनपद बस्ती से पुलिस बल को अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती व क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा ब्रीफिंग करने के उपरान्त झंडा दिखाकर जनपद बागपत रवाना किया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शान्ति व कानून व्यवस्था स्थापित करने हेतु उच्चाधिकारीगण के आदेशों निर्देशों से अवगत कराया गया।

इस मौके पर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी सदर, रूधौली व रिजर्व इस्पेक्टर पुलिस लाइन बस्ती, चुनाव सेल प्रभारी व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद है।