LK Advani: आडवाणी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर जानिए संजय राउत ने क्या कहा

डीएन ब्यूरो

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से नवाजे जाने के बाद शिवसेना नेता एवं सांसद संजय राउत ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता में प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत थी लेकिन उन्हें दरकिनार कर दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शिवसेना नेता  सांसद संजय राउत
शिवसेना नेता सांसद संजय राउत


मुंबई: पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजे जाने की घोषणा किए जाने के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता एवं सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता में प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत थी लेकिन उन्हें दरकिनार कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: संजय राउत ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना , राजग में वापसी से गठबंधन पर नहीं पड़ेगा कोई असर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को घोषणा की थी कि आडवाणी को ‘भारत रत्न’ से नवाजा जाएगा और उन्होंने इसे अपने लिए ‘‘एक अत्यंत भावुक क्षण’’ बताया था। आडवाणी (96) यह सम्मान पाने वाले 50वें व्यक्ति हैं।

यह भी पढ़ें | Mumbai: प्रवर्तन निदेशालय ने अब संजय राउत की पत्‍नी वर्षा राउत को किया तलब, जानिये पूरा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार राउत ने कहा कि भाजपा आज जो कुछ भी है, वह आडवाणी की ‘रथ यात्रा’ की वजह से है।

यह भी पढ़ें: ‘सामना’ में प्रधानमंत्री के बारे में आपत्तिजनक लेख लिखने पर राउत के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज minister-in-saamana ]

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें (आडवाणी को) देश का राष्ट्रपति नियुक्त किया जा सकता था लेकिन भाजपा ने ऐसा नहीं किया। उनमें प्रधानमंत्री बनने की क्षमता थी लेकिन उन्हें दरकिनार कर दिया गया।’’

यह भी पढ़ें | Lal krishna Advani: तस्वीरों में देखिये लालकृष्ण आडवाणी का सियासी सफर, मिलेगा भारत रत्न

आडवाणी को उसी वर्ष भारत रत्न दिया जाएगा, जब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई है। आडवाणी ने राम मंदिर के मुद्दे को उठाने के लिए 1990 में ‘राम रथ यात्रा’ की थी। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा भाजपा के लिए एक अत्यंत भावनात्मक मुद्दे के ‘‘विजयी समापन’’ का प्रतीक है, जिसे 1990 में आडवाणी की ‘राम रथ यात्रा’ के माध्यम से जनता में लोकप्रियता मिली और हिंदुत्वादी पार्टी भाजपा के लगातार आगे बढ़ने का रास्ता खुला।










संबंधित समाचार