वाराणसी पहुंची 'रामराज्य रथयात्रा' का मुस्लिम महिलाओं ने किया जोरदार स्वागत

डीएन ब्यूरो

विश्‍व हिन्‍दू परिषद् और संतों द्वारा अयोध्‍या से रामेश्‍वरम तक निकाली जा रही 'रामराज्‍य रथयात्रा' काशी पहुंच गयी। वाराणसी में रामराज्‍य रथयात्रा के पहुंचने पर मुस्‍लिम महिलाओं ने इसका गर्मजोशी के साथ स्‍वागत किया।



वाराणसी: विश्‍व हिन्‍दू परिषद् और संतों द्वारा अयोध्‍या से रामेश्‍वरम तक निकाली जा रही 'रामराज्‍य रथयात्रा' काशी पहुंच गयी। वाराणसी में रामराज्‍य रथयात्रा के पहुंचने पर मुस्‍लिम महिलाओं ने इसका गर्मजोशी के साथ स्‍वागत किया। 

इस अवसर पर मुस्‍लिम महिला फाउंडेशन से जुड़ी नाजनीन अंसारी ने कहा कि अयोध्या में प्रभु राम की जन्म भूमि हैं, इसलिए यहां भव्य मंदिर बनना चाहिए। भगवान राम हमारे हमारे पूर्वज हैं और भगवान ने चाहा तो जल्द ही मंदिर निर्माण सभी के सहयोग से हो जायेगा और आज रामराज्य रथयात्रा का आरती करने का हमे सौभाग्य प्राप्त हुआ। 

देशव्‍यापी रामराज्‍य रथयात्रा अयोध्‍या से रामेश्‍वरम् तक निकाली जा रही है। 41 दिवसीय यह यात्रा 13 फरवरी से 25 मार्च तक भारत के विभिन्‍न शहरों और राज्‍यों से होते हुए आखिर में सुदूर दक्षिण भारत के पवित्र शहर रामेश्‍वरम में जाकर समाप्‍त होगी। रथयात्रा में सुसज्‍जित रथ के साथ 50 संतों का एक दल भी चल रहा है। ये संत स्‍थान-स्‍थान पर प्रवचन भी करेंगे। 










संबंधित समाचार