

महराजगंज लोकसभा सीट पर इस समय कौन आगे और कौन पीछे चल रहा है। इस वक्त के ताजा रुझान LIVE देखिये डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंज: जिले में मतगणना सुबह से चल रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महराजगंज सीट पर ताजा अपडेट इस प्रकार हैं
1 बजकर 54 मिनट तक पंकज चौधरी और वीरेन्द्र चौधरी के बीच कांटे की लड़ाई चल रही है। पंकज मात्र 5523 वोटों से आगे हैं। 15 चरण की गणना पूरी हो चुकी है।
पंकज चौधरी, NDA: 294201
वीरेन्द्र चौधरी, INDIA: 288678
मौसमे आलम, BSP: 17143
#ResultsOnDynamite