Raebareli: जिला कारागार में साक्षरता व जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

यूपी के रायबरेली में पुस्तकालय व वाचनालय भवन में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 7 December 2024, 7:28 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जिला कारागार रायबरेली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पुस्तकालय व वाचनालय भवन में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला जज सचिव मौजूद रहे।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिवक्ता जय सिंह यादव द्वारा की गई। अपर जिला जज व अधिवक्ताओं द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित बन्दियों के वाद व प्रकरण के निस्तारण में आने वाली तकनीकी समस्याओं के बारे में विस्तृत रूप से पूछताछ की गई। इस प्रकरण के निस्तारण हेतु सरकारी अधिवक्ता प्रदान कर मदद दिलाये जाने का भरोसा दिया गया। 

जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह ने आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित बन्दियों को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही महात्वाकांक्षी योजना सर्व शिक्षा अभियान "सब पढ़ें सब बढें" कार्यक्रम अन्तर्गत कारागार प्रशासन की देख-रेख में संचालित निरुद्ध निरक्षर, अशिक्षित, अल्पशिक्षित बन्दियों को दक्ष बंदी शिक्षकों द्वारा साक्षर कराये किये जा रहे शिक्षा कार्य की महत्ता को विस्तृत रुप से समझाया।

इसके अतिरिक्त कारागार द्वारा संचालित कराये जा रहे व्यावसायिक, संगीत, कला आदि कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेने हेतु बन्दियों को प्रेरित किया गया। मुख्य अतिथि अपर जिला जज ने कारागार में स्थापित बंदी रेडियो के माध्यम से कारागार में निरुद्ध रहते निरक्षर, अशिक्षित, अल्पशिक्षित बन्दियों को शिक्षा कार्य से बहुतायत में जुड़ने और अवसर का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने शिक्षित होने का गुण भी सुझाया। आयोजित कार्यक्रम में कारागार के सैकड़ों बन्दियों ने भाग लिया। इस अवसर पर जेलर, हिमांशु रौतेला एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Published : 
  • 7 December 2024, 7:28 PM IST

Advertisement
Advertisement