महराजगंज में फिर आकाशीय बिजली का कहर, वज्रपात की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत

महराजगंज में शनिवार को एक बार फिर आकाशीय बिजली का कहर बरपने से एक युवक की मौत हो गई। वज्रपात की चपेट में आकर पूर्व प्राधान के भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 July 2022, 11:51 AM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में एक बार आकाशीय बिजली का कहर बरपने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र में बगापार के करनहिया टोला निवासी भागवत यादव (32 साल) की वज्रपात की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम ने पीड़िता परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है।

भागवत यादव (फाइल फोटो)

जानकारी के मुताबिक पूर्व ग्राम प्रधान मुख्तार यादव का भतीजा भागवत यादव शनिवार सुबह कटहरा से आ रहे थे, इसी दौरान रास्ते में बारिश के बीच अचानक बिजली गरजी और उनके ऊपर गिर पड़ी। वज्रपात की चपेट में आकर भागवत यादव दर्दनाक मौत हो गई।

घटना का जायजा लेते एसडीएम व अन्य

मृतक भागवत अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। यह अपनी खुद की फर्नीचर की दुकान चलाते थे। उनके चाचा मुख्तार यादव बागापार के तीन बार ग्राम प्रधान राह चुके हैं। शव का पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।

Published : 
  • 16 July 2022, 11:51 AM IST