Mumbai Rains: जानिये मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का हाल, मौसम का ताजा हाल

डीएन ब्यूरो

मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार की सुबह हल्की से मध्यम बारिश हुई और शहर में कहीं भी जलजमाव होने की कोई खबर नहीं है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुंबई के आसपास इलाकों में हल्की बारिश (फाइल फोटो )
मुंबई के आसपास इलाकों में हल्की बारिश (फाइल फोटो )


मुंबई: मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार की सुबह हल्की से मध्यम बारिश हुई और शहर में कहीं भी जलजमाव होने की कोई खबर नहीं है। नगर निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले 24 घंटे में शहर और उसके उपनगरों में मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है। वहीं, कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है।

एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में दक्षिण मुंबई में औसतन 12.04 मिमी बारिश हुई, जबकि पूर्वी तथा पश्चिमी उपनगरों में क्रमश: 22.12 मिमी और 12.76 मिमी बारिश दर्ज की गई।

अधिकारियों ने बताया कि शहर में कहीं भी जलजमाव होने की कोई शिकायत नहीं मिली है और सार्वजनिक बसों के मार्ग में भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि मध्य रेलवे और पश्चिमी रेलवे गलियारे पर लोकल ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं। (भाषा)










संबंधित समाचार