Leopard Terror in Bahraich: बहराइच में तेंदुआ आया वन विभाग की गिरफ्त में

डीएन ब्यूरो

यूपी के बहराइच में शनिवार देर रात एक और तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बहराइच में तेंदुआ पिंजरे में कैद
बहराइच में तेंदुआ पिंजरे में कैद


बहराइच: यूपी के बहराइच में तेदुंओं की दहशत व्याप्त है। जिले में शनिवार रात को कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग स्थित ककरहा वन रेंज के धर्मपुर बेझा गांव के पास एक तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे के कैद हो गया। सूचना पर पहुंचे वन कर्मी उसे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रेंज कार्यालय ले गए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ये कतर्नियाघाट वन्य क्षेत्र में 22 दिन में पकड़ा गया सातवां तेंदुआ है। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बहराइच में दो महिलाओं की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत

जानकारी के अनुसार कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में तेंदुओं का आतंक लगातार जारी हैं। तेंदुए जंगल से निकल कर आबादी क्षेत्र में देखे जा रहे है, जिससे डर का माहौल है। हालांकि डर और दहशत के बीच तेंदुओं के पकड़े जाने का सिलसिला भी लगातार जारी है।

शनिवार की देर रात धर्मपुर बेझा गांव में पिंजरे में बंधी बकरी के शिकार के चक्कर में एक तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया। वन दरोगा अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि गोकुलपुर बीट में पकड़िया गांव में एक तेंदुआ पिंजरे में कैद हुआ है। पकड़े गए तेंदुए को जांच के लिए रेंज कार्यालय ले जाया गया है। 

यह भी पढ़ें | Bahraich Violence: बहराइच में बुलडोजर एक्शन पर रोक

वन विभाग ने बताया कि बहराइच में पकड़े गए सभी तेंदुए सिर्फ जानवरों पर ही हमला कर रहे थे। गनीमत यह थी कि वह आदमखोर नहीं हुए थे। तेंदुओं के साथ इस जिले में बीते कई महीनों से भेड़ियों का भी कहर व्याप्त है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार