यूपी में लेखपाल ने तहसील कर्मचारी को जमकर धुना, डीएम बोले शाम में होगा फैसला
आज यूपी में तहसील कार्यालय में एक लेखपाल ने तहसील कर्मचारी की जमकर धुनाई कर डाली। इतने में भी मन नहीं भरा तो लेखपाल ने उस पर असलहा भी तान दिया। जब पीड़ित अपनी शिकायत लेकर डीएम के पास पहुंचा तो डीएम साहब भी टाल मटोल करने लगे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
महराजगंज: सदर तहसील में आज एक लेखपाल ने तहसील कर्मचारी की जम कर पिटाई कर दी। जिसमें उसके कपड़े भी फट गए। इतना ही नहीं लेखपाल ने तहसील कर्मचारी पर असलहा भी तान दिया। जब पीड़ित अपनी शिकायत लेकर डीएम के पास पहुंचा तो उन्होनें कहा अभी दौरे पर जा रहा हुं। वापस आकर फैसला किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हाइवे निर्माण के नाम पर देखिये किस तरह लोगों को उजाड़ा जा रहा है
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः अपने ही बाप की संपत्ति के लिए दर-दर भटक रहा एक बेटा
असल में मामला यह है कि आज सदर तहसील में लेखपाल ने कर्मचारी से कहा तहसील सभागार खोलने के लिए तो कर्मचारी ने कहा कि तहसीलदार साहब से पूछ लीजिए। इतने में दबंग लेखपाल अशोक तिवारी ने तहसील कर्मचारी राकेश उपाध्यय को जमकर धून डाला। कर्मचारी के ऊपर असलहा भी तान दिया। जब मामला बढ़ने लगा तो मीटिंग से बाहर निकल रहे डीएम अमरनाथ के पास पीड़ित तहसील कर्मचारी पहुंचा। जहां डीएम ने कहा कि दौरे से आते है तो इसका फैसला शाम में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: महराजगंज में बुलडोजर से घर गिराने की चेतावनी से लोगों में दहशत, जिला प्रशासन मौन
यह भी पढ़ें |
सांड के साथ हुआ अजीब वाकया, जबड़े में धंसा सिंग, SDM सदर पहुंचे मौके पर
मामले को बढ़ता देख एडीएम, एसडीएम और तहसीलदार ने सभी कर्मचारियों को बुलाया और कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।