दिल्ली में तीन बजे होगा सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का कल रात एम्स में निधन हो गया है। उनके निधन पर देश और दुनिया के कई बड़े नेताओं ने दुख व्यक्त किया है। उनका अंतिम संस्कार आज 3 बजे किया जाएगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

सुषमा स्वराज का शव
सुषमा स्वराज का शव


नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का कल रात एम्स में निधन हो गया है। मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद बेहद नाजुक हालत में उन्हें रात 9 बजे एम्स लाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। देश और दुनिया के कई बड़े नेताओं ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। सुबह से ही लोग उनके आवास पर अंतिम दर्शन को पहुंच रहे हैं। 3 बजे के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। लोधी रोड शवदाह गृह में दोपहर तीन बजे होगा सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार। 12 बजे से 3 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी दफ्तर में रखा जाएगा सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर।

 सुषमा स्वराज के निधन के बाद पीएम मोदी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंचे हैं। साथ ही कई नेताओं ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है। 

सुषमा स्वराज

लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि अपने सबसे करीबी सहयोगी सुषमा स्वराज के असामयिक निधन पर बहुत व्यथित हूं। वहीं BSP प्रमुख मायावती ने कहा है कि सुषमा एक योग्य नेता और शानदार वक्ता थीं, उनके निधन से मुझे काफी दुख पहुंचा है।










संबंधित समाचार