भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय बार्डर पर नशीली दवाओं व इंजेक्शन की बड़ी खेप बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार, नेपाली मोटरसाइकिल जब्त
भारत-नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय सोनौली बार्डर पर बोरोफेन इंजेक्शन टालजेसिक, डायजापाम इंजेक्शन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
सोनौली (महराजगंज): भारत-नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय सोनौली बार्डर पर रविवार को पुलिस ने एक नेपाली युवक को नशीली दवाओं और इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है।
तस्कर की नेपाली मोटर साइकिल भी पुलिस ने जब्त कर ली है। बताया जा रहा है कि काफी दिनों से पुलिस को इसकी तलाश थी।
गिरफ्तार हुआ तस्कर
तस्कर अमर धोबी उम्र 36 वर्ष पुत्र अयोध्या निवासी शंकरपुर सिक्टहन 7 थाना खैरहनी, जिला रूपनदेही, नेपाल के निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
भारत-नेपाल सीमा में फ्लैग मार्च, अराजक तत्वों पर पैनी नजर, जानिये महराजगंज पुलिस-प्रशानस का ये ऑपरेशन
सोनौली थाने पर इस तस्कर के खिलाफ मुकदमा संख्या 83/2024 धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
तस्कर की नेपाली हीरो मोटरसाइकिल सीबीजेड नंबर लू 4 प 2353 को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
बोले थानाध्यक्ष
इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि अभियुक्त के पास से 310 इंजेक्शन टालजेसिक, 400 एम्पुल डायजापाम इंजेक्शन सेरेजैक के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
अंतरराष्ट्रीय भारत-नेपाल बाॅर्डर पर लाखों रूपए की भारतीय करेंसी बरामद, एक हिरासत में