Landslide In Nepal: नेपाल में बड़ा हादसा, भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में 13 लोगों की मौत, 10 लापता

नेपाल में भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से 13 लोगों की मौत हो गई वहीं 10 लोग अभी भी लापता हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 September 2022, 1:34 PM IST
google-preferred

काठमांडू: नेपाल के अछाम जिले में भूस्खलन आने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार को हुए भारी भूस्खलन में 13 लोगों की मौत हो गई और तकरीबन 10 लोग लापता है।

लगातार भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने की वजह से बड़ा हादसा हो गया। उप मुख्य जिलाधिकारी दीपेश रिजाल ने बताया कि बारिश के कारण बिजली-सड़क भी प्रभावित हो गया है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: भूस्खलन के चलते मैदानी क्षेत्र से पहाड़ को जोड़ने वाला ये सड़क मार्ग हुआ बंद

नेपाल के अलग-अलग हिस्सों से कई लोग लापता हो गए। रेस्क्यू ऑपरेशन में 10 लोगों को सुरक्षित बचाया गया। आपदा को संज्ञान में लेते हुए गृह मंत्री बाल कृष्ण खंड ने राहत बचाव कार्य में तेजी लाते हुए कई हेलीकाप्टर तैनात करने के आदेश दिए हैं।