कुशीनगर: महिला उत्पीड़न के मामले में बेझिझक होकर करें 1090 पर शिकायत, होगा संपूर्ण समाधान

डीएन ब्यूरो

कुशीनगर के बहुआस गांव में स्थित राधिका देवी महाविद्यालय में शुक्रवार को मिशन शक्ति के तहत महिला जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महिला जागरूकता शिविर का आयोजन
महिला जागरूकता शिविर का आयोजन


कुशीनगर: कप्तानगंज क्षेत्र के बहुआस गांव में स्थित राधिका देवी महाविद्यालय में शुक्रवार को मिशन शक्ति के तहत महिला जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए संचालित टोल फ्री नम्बरों की जानकारी दी गई तथा उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कप्तानगंज थाने की उपनिरीक्षक उपासना चतुर्वेदी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार और पुलिस विभाग कृत संकल्पित है। उनकी सुरक्षा के लिए अनेक इंतजाम किए गए हैं। महिला उत्पीड़न, शोषण और किसी भी तरह का अत्याचार रोकने के लिए टोल फ्री नम्बर 1090 संचालित किया जाता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिकायत दर्ज कराने वाली महिला की पहचान गुप्त रखी जाती है तथा 1090 की टीम तब तक पीड़ित महिला के संपर्क में रहती है, जब तक उसकी समस्या का पूरी तरह समाधान नहीं हो जाता है। इसी तरह 181, 112 टोल फ्री नम्बर भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए संचालित किए जाते हैं।


अन्य पुलिसकर्मियों ने भी महिला सुरक्षा के संबन्ध में जानकारी दी। 

इस दौरान उपनिरीक्षक डा. उदयराज यादव, आरक्षी बब्लू प्रजापति, धीरज पाल और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार उपाध्याय, शैलेंद्र सिंह, मुमताज आलम, शैलेंद्र ठाकुर, विजय कुमार, शेषनाथ, जितेंद्र, रोली सिंह, अर्चना सिंह आदि मौजूद थे।










संबंधित समाचार