कुशीनगर: रेलवे ट्रैक पर मिली महिला की सिर कटी लाश, इलाके में सनसनी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रेलवे ट्रैक के पास महिला की सिर कटी लाश मिली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 March 2024, 7:01 PM IST
google-preferred

कुशीनगर: जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र में मिश्रौली ढाला के पास बृहस्पतिवार को एक महिला की सिर कटी लाश मिली। शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें: फतेहपुर में युवक का सिर कटी लाश मिलने से सनसनी

जानकारी के अनुसार मिश्रौली ढाला के पास रेलवे ट्रैक पर एक महिला की लाश  मिली। खबर पाकर गांववालों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई, लेकिन कोई उसे पहचान नहीं पाया। महिला का सिर धड़ से गायब था। 

सूचना पर पहुंची रामकोला थाने की पुलिस पहुंची ने काफी मशक्कत के बाद शव की शिनाख्त की। उसकी पहचान नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के चखनी पूरन छपरा गांव के परशुराम छपरा टोला निवासी सैफुल्लाह की 50 वर्षीय पत्नी शैरू नेशा के रूप में की। 

यह भी पढ़ें: खेत में मिली बसपा नेता की सिर कटी लाश 

सूचना मिलने पर शैरू नेशा के पति सैफुल्लाह ने पहुंचकर शव की शिनाख्त की। 

मृतक के पति ने पुलिस को बताया कि शैरू बुधवार से ही घर से निकली थी। उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। उसकी बुधवार से ही खोजबीन की जा रही थी। 

एएसपी अभिनव त्यागी ने बताया कि महिला के दिमाग का इलाज चल रहा था। ट्रेन से कट जाने से महिला की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर भेजी गई थी। शव की शिनाख्त करा ली गई है।पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Published : 
  • 14 March 2024, 7:01 PM IST

Advertisement
Advertisement