कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस Shraddha Arya ने किया ये काम, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने 29 नवंबर को जुड़वा बच्चों बेटा और बेटी को जन्म दिया। अब पहली बार उन्होंने अपने फैंस के साथ अपने बच्चे की फोटो शेयर की है. पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 December 2024, 5:51 PM IST
google-preferred

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने 29 नवंबर को जुड़वा बच्चों बेटा और बेटी को जन्म दिया। अब पहली बार उन्होंने अपने फैंस के साथ अपने बच्चे की फोटो शेयर की है।

श्रद्धा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह बच्चे को सीने से लगाई नज़र आ रही हैं। एक्ट्रेस के फोटो शेयर करते ही यह सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गई है।

हालांकि फोटो में बेबी का फेस नहीं दिखाई दे रहा है। बेबी को ब्लू कलर के कपड़े पहनाए गए हैं इसलिए सोशल मीडिया यूज़र ऐसा मान रहे हैं कि श्रद्धा के हाथों में उनका बेटा है।

बता दें कि इससे पहले भी श्रद्धा की उनकी बच्चों के साथ एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वह अपने दोनों बच्चों को गोद में लिए नज़र आ रही थीं।

बता दें, श्रद्धा आर्या सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीती के किरदार में नज़र आती थीं। उनके इस किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया है, लेकिन अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से श्रद्धा ने सीरियल से छुट्टी ले ली थी। 

श्रद्धा की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने साल 2021 के नवंबर में इंडियन नेवी ऑफिसर राहुल नागल के साथ शादी की थी।