Kuldeep Yadav Marriage: अभिनेत्री से शादी होने वाली बात पर कुलदीप यादव ने तोड़ी चुप्पी, जानिये किससे करेंगे शादी

चाइना मैन नाम से मशहूर कुलदीप यादव ने शादी को लेकर बड़ा दिया है। अभिनेत्री से शादी होने वाली चर्चा पर भी उन्होंने अपना पक्ष रखा है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 11 July 2024, 9:07 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले कुलदीप यादव की शादी की चर्चा शुरू हो गई है. खबर थी कि कुलदीप यादव बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी कर सकते हैं, लेकिन स्टार स्पिनर ने इसे खारिज कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक 29 साल के कुलदीप यादव ने कहा कि वह किसी एक्ट्रेस से शादी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि आपको जल्दी ही अच्छी खबर मिलेगी, लेकिन यह कोई अभिनेत्री नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जरूरी बात यह है कि वो जो भी हो, मेरे और परिवार की देखभाल करे।

कुलदीप यादव ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर कहा कि ‘वर्ल्ड कप जीकर हम बहुत ही खुश हैं। यह जीत बहुत ही लंबे इंतजार के बाद मिली है।’ यह कप सभी देशवासियों का है। जश्न देखकर यह साबित होता है कि लोग कितने खुश हैं।

Published : 
  • 11 July 2024, 9:07 AM IST

Advertisement
Advertisement