महाशिवरात्रि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

Updated : 21 February 2020, 12:29 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर शाह, केजरीवाल ने दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा,“महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि भगवान शिव का आशीर्वाद सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए।”

पीएम मोदी ने भी अपने ट्वीट में कहा,“आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से सभी देशवासियों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सौभाग्य आए। ऊँ नम: शिवाय!”

यह भी पढ़ें: Maha Shivratri 2020- जानें कब है पूजा करने का सही मुहूर्त, पूजा के समय इन बातों का रखें ध्यान

पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व आज पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर पूरे देश में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की तथा भोलेनाथ की नगरी काशी, उज्जैन एवं अन्य स्थानों पर सुबह से ही मंदिरों में लोगों की भीड़ लगी रही और श्रद्धालुओं ने गंगा समेत विभिन्न नदियों में डूबकियां भी लगायीं। (वार्ता)

Published : 
  • 21 February 2020, 12:29 PM IST

Advertisement
Advertisement