महाशिवरात्रि पर शाह, केजरीवाल ने दी शुभकामनाएं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 February 2020, 10:55 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें: Maha Shivratri 2020- जानें कब है पूजा करने का सही मुहूर्त, पूजा के समय इन बातों का रखें ध्यान

शाह ने ट्वीट कर कहा,“महादेव से भारत की निरंतर खुशहाली की प्रार्थना करता हूँ। हर हर महादेव।”

केजरीवाल ने भी अपने ट्वीट में कहा,“महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आप सभी को शुभकामनाएं।”

यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं दिल्ली एनसीआर में कहां-कहां हैं प्रमुख शिव मन्दिर? पढ़ें ये खबर..

गौरतलब है कि महाशिवरात्रि के मौके पर शुक्रवार को पूरे देश में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। इस दौरान सुबह से ही मंदिरों में लोगों की भीड़ लगी रही और श्रद्धालुओं ने गंगा समेत विभिन्न नदियों में डूबकियां भी लगायीं।(वार्ता)