Maha Shivratri 2020: जानें कब है पूजा करने का सही मुहूर्त, पूजा के समय इन बातों का रखें ध्यान

महाशिवरात्रि हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। सोमवार का दिन भगवान शिव की आराधना का दिन माना जाता है। इसी तरह मासिक शिवरात्रि भी मनाई जाती है। हालांकि महाशिवरात्रि के पर्व की तिथि को लेकर कुछ लोग दुविधा में हैं। जानिए इस साल क्या है महाशिवरात्री के लिए सही मुहूर्त। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 February 2020, 6:01 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः शिवरात्रि का मुख्य पर्व साल में दो बार मनाया जाता है। एक फाल्गुन के महीने में तो दूसरा श्रावण मास में। फाल्गुन के महीने की शिवरात्रि को महाशिवरात्रि कहा जाता है। जो कि इस बार होगा। हालांकि इस साल 20 और 21 में से किसी एक दिन मनाया जाएगा। जिसे लेकर लोगों को अभी भी आशंका है कि इस साल कब है महाशिवरात्रि।

भगवान शिव की पूजा करते लोग

इस साल 21 तारीख को शाम को 5 बजकर 20 मिनट से त्रयोदशी तिथि समाप्त हो जाएगी और चतुर्दशी तिथि शुरू होगी। चतुर्दशी तिथि को ही शिवरात्रि मनाई जाती है। शिवरात्रि तिथि रात्रि में जब होगी तभी मनाई जाएगी। रात्रि की पूजा शाम को 6 बजकर 41 मिनट से शुरू होकर रात 12 बजकर 52 मिनट तक होगी।

महाशिवरात्रि के दिन पूजा करते हुए इन बातों का खास ख्याल रखेंः-
1. शिव भगवान को पंचामृत से स्नान कराएं। केसर के 8 लोटे जल चढ़ाएं।

2. तीन बेलपत्र, भांग धतूर, तुलसी, जायफल, कमल गट्टे, फल, मिष्ठान, मीठा पान, इत्र व दक्षिणा चढ़ाएं।