

कोटा से फिर दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 11वीं की पढ़ाई के साथ नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने बड़ा आत्मघाती कदम उठाया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
कोटा: राजस्थान के कोटा में कोचिंग छात्राओं की आत्महत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को एक और छात्रा ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। मृतक छात्रा प्रतिष्ठा महावर अपने परिवार के साथ प्रगति नगर इलाके में रहती थी। घटना के वक्त छात्रा की मां और बहन घर पर नहीं थीं।
पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। बोरखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
11वीं की पढ़ाई के साथ घर पर नीट
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, बोरखेड़ा थाने के एएसआई ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि इलाके में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
घटना के वक्त छात्रा की बड़ी बहन ने लिखित रिपोर्ट में बताया कि वह पढ़ाई करने के लिए लाइब्रेरी गई थी। उसकी मां दूध लेने गई थी। इस दौरान छात्रा प्रतिष्ठा घर पर अकेली थी। इसी दौरान उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा 11वीं की पढ़ाई के साथ घर पर नीट की तैयारी भी कर रही थी।
गौरतलब है कि कोटा में लाखों की संख्या में छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने आते हैं। पिछले कुछ सालों से छात्रों में मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। इसके चलते विद्यार्थी आत्महत्या जैसे खौफनाक कदम उठा रहे हैं।