Bengal Assembly Polls: बंगाल में छठे चरण का मतदान जारी, इन आंकड़ों से जानिये आज का चुनावी गणित

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना संक्रमण के संकट के बीच आज पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान लिये मतदान हो रहा है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये ताजा अपडेट

उत्तर दिनाजपुर के एक बूथ पर वोटिंग की तैयारी में जुटे मतदान कर्मी
उत्तर दिनाजपुर के एक बूथ पर वोटिंग की तैयारी में जुटे मतदान कर्मी


कोलकाता: देश भर में जारी कोरोना संक्रमण के कहर के बीच आज पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान हो रहा है। पिछले चरणों में हुई वोटिंग के दौरान कुछ हिंसक घटनाओं और तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए आज भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं। मतदान के लिये आज यहां लोकल पुलिस के अलावा केंद्रीय बलों की 1,071 कंपनियां तैनात हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो चुका है।  

आज पश्चिम बंगाल में चार जिलों की 43 विधानसभा सीटों के लिए वोट पड़ रहे हैं। ये जिले उत्तर 24 परगना, उत्तर दिनाजपुर, नदिया और पूर्व ब‌र्द्धमान हैं। इस दौरान करीब 1.03 करोड़ मतदाता 306 प्रत्याशियों की सियासी किस्मत का फैसला करेंगे।

आज के मतदान से जिन 306 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना हैं, उनमें तृणमूल के 28, भाजपा के 19, कांग्रेस के दो और माकपा के चार प्रत्याशी शामिल हैं। छठे चरण के प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 94.83 लाख रुपये है। 306 प्रत्याशियों में से 87 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 71 के खिलाफ बेहद गंभीर आपराधिक मामले हैं। इनमें माकपा के 14, भाजपा के 25, तृणमूल कांग्रेस के 24 और कांग्रेस के पांच प्रत्याशी शामिल हैं।

भाजपा नेता मुकुल राय ने डाला वोट

आज के मतदान से बीजेपी के दिग्गज नेता मुकुल रॉय समेत 306 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है।

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने नॉर्थ 24 परगना जिले के कांचरापाड़ा में बूथ नंबर 141 पर मतदान किया। 
 

 










संबंधित समाचार