Kolkata News: कोलकाता के तंगरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

कोलकाता के तंगरा में 16 करोड़ रुपये के कर्ज से परेशान परिवार की हत्या का मामला सामने आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट



कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से चौकाने वाली घटना सामने आई है। तंगरा इलाके में एक परिवार के तीन लोगों की हत्या करने का मामला है, जिसमें आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने भारी कर्ज के चलते आत्महत्या करने का समझौता किया था। यह मामला तब सामने आया जब 19 फरवरी को, दो भाइयों और उनमें से एक के बेटे ने अपनी कार को खंभे से टकरा कर कथित तौर पर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच की, तो उन्होंने घर में तीन शवों की बरामदगी के साथ ही एक भयानक सच का भी पर्दाफाश किया। 

आरोपी प्रसून डे ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि उसने अपनी पत्नी रोमी डे, अपने 14 वर्षीय बेटी और अपनी साली सुदेशना डे की हत्या की। यह कदम उसने 16 करोड़ रुपये के भारी कर्ज के दबाव के चलते उठाया। प्रसून का कहना है कि परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी, और इस वजह से उसने सभी के साथ मिलकर आत्महत्या करने का फैसला किया। लेकिन यह योजना असफल हो गई, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने हत्या का रास्ता अपनाया। 

यह भी पढ़ें | Kolkata News: जानिए हवाई अड्डे पर 'भोजन आउटलेट' क्यों बना आकर्षण का केंद्र

पुलिस जांच में पता चला कि प्रसून और उसके परिवार ने कई वित्तीय संस्थानों से कर्ज लिया था, जो चुकाना उनके लिए संभव नहीं हो पा रहा था। इस समस्या ने उन्हें मानसिक दबाव में डाल दिया था और इसी परेशानी के चलते उन्होंने आत्महत्या का विचार किया। घटनास्थल पर पुलिस की जांच ने यह बताया कि तीनों शवों को घर के अंदर पाया गया था, जिससे मर्डर की आशंका गहरा गई है। 

प्रसून डे और उसके भाई की गिरफ्तारी के बाद, उन्होंने पुलिस के सामने अपने भयावह कृत्य की सभी जानकारी साझा की। अब पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है और अन्य साक्ष्यों को इकट्ठा करने की प्रक्रिया में जुट गई है। 
 

यह भी पढ़ें | Ambedkar Nagar: इश्क का खौफनाक रूप, प्रेमी संग मिलकर महिला ने किया ऐसा घिनौना काम










संबंधित समाचार