

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर-बस्ती मंडल में जारी मतगणना के बीच यहां की 9 सीटों पर कौन कहां आगे-पीछे चल रहा है? पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर-बस्ती मंडल की 9 सीटों पर मतगणना जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये गोरखपुर-बस्ती मंडल की 9 सीटों पर ताजा रुझान
8:36 PM
महराजगंज: पंकज चौधरी बीजेपी 35451वोटों से जीते
कुशीनगर: विजय कुमार दुबे बीजेपी 81790 वोटों से आगे
गोरखपुर: रवि किशन बीजेपी 103526 वोटों से जीते
बांसगांव: कमलेश पासवान बीजेपी 3150 वोटों से आगे
देवरिया: शशांक मणि बीजेपी 34842 वोटों से जीते
सलेमपुर: सपा के रामा शंकर राजभर 3573 वोटों से आगे
बस्ती: राम प्रसाद चौधरी समाजवादी पार्टी 100994 वोटों से जीते
संत कबीर नगर: लक्ष्मी कांत समाजवादी पार्टी 92170 वोटों से जीते
डुमरियागंज: जगदम्बिका पाल बीजेपी 42728 वोटों से जीते