News Headlines Of The Day: जानिये देश और दुनिया में क्या कुछ हुआ आज, पढ़ें दिन भर की खबरों का ये विशेष न्यूज़ बुलेटिन

डीएन ब्यूरो

देश और दुनिया में दिन भर में कई घटनाएं होती रहती है। हर पल कुछ न घटता रहा है। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये पेश कर रहा है देश और दुनिया की दिन भर की खबरों बेहद छोटा और आसान बुलेटिन।

खास खबरों का विशेष बुलेटिन
खास खबरों का विशेष बुलेटिन


नई दिल्ली: देश और दुनिया में दिन भर में कई घटनाएं होती रहती है। हर पल कुछ न घटता रहा है। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये पेश कर रहा है देश और दुनिया की दिन भर की खबरों बेहद छोटा और आसान बुलेटिन।

सोमवार को शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

1. राहुल को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ विपक्षी दलों का प्रदर्शन, पहने काले कपड़े

कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता के अयोग्य ठहराये जाने के खिलाफ और अडाणी समूह से जुड़े मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया।

2. कांग्रेस को नाटकीयता के बजाय कुछ गंभीर आत्मनिरीक्षण करने की आवश्यकता: भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि उसे ‘‘गंभीर आत्मनिरीक्षण’’ करना चाहिए और इस बात पर विचार करना चाहिए कि राजनीतिक और कानूनी प्रणाली में क्या स्वीकार्य है।

3. लोकसभा ने राज्यसभा के भेजे संशोधन के साथ वित्त विधेयक को मंजूरी दी, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

लोकसभा में पिछले दो सप्ताह की तरह सोमवार को भी प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं चल सके और कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के कारण बैठक एक बार के स्थगन के बाद शाम चार बजकर करीब 10 मिनट पर दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई

4. एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों में एनईपी के अनुरूप संशोधन, स्कूलों में 2024-25 सत्र से आने की संभावना

नयी दिल्ली, नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुसार संशोधित एनसीईआरटी की नयी पाठ्यपुस्तकों को 2024-25 शैक्षणिक सत्र से स्कूलों में पेश किए जाने की संभावना है। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

5. अडाणी समूह में जनता के पैसे के निवेश की जांच से डर क्यों: राहुल गांधी

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सवाल किया कि अडाणी समूह में जनता के पैसे का निवेश क्यों किया जा रहा है और सरकार इसकी जांच कराने से डर क्यों रही है।

6. कड़ी सुरक्षा के बीच अतीक को नैनी जेल लाया गया

प्रयागराज, उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार शाम 5: 30 बजे नैनी केंद्रीय जेल लाया गया।

7. बिल्कीस बानो मामला : सरकारी कार्यक्रम में भाजपा सांसद व विधायक के साथ मंच पर दिखा एक दोषी

दाहोद (गुजरात), वर्ष 2002 के बिल्कीस बानो सामूहिक दुष्कर्म मामले के दोषियों में से एक, राज्य के दाहोद जिले के लिमखेड़ा में एक सरकारी कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद जसवंत भाभोर और उनके विधायक भाई शैलेश भाभोर के साथ मंच पर दिखा

8. अदाकारा की मौत : भोजपुरी गायक समर सिंह समेत दो के खिलाफ मामला दर्ज

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले में भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

9. अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की आशंका, भागने न देने का भारत का नेपाल से अनुरोध

काठमांडू, भारत ने नेपाल सरकार से अनुरोध किया है कि वह भगोड़े कट्टरपंथी अलगाववादी अमृतपाल सिंह को किसी तीसरे देश में भागने की अनुमति न दे और यदि वह भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल करके भागने का प्रयास करता है, तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाये। मीडिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गयी है।

10. इजराइली राष्ट्रपति हरजोग ने नेतन्याहू से विवादित योजना रोकने की अपील की

तेल अवीव, इजराइल के राष्ट्रपति इसाक हरजोग ने सोमवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से न्यायपालिका में आमूल-चूल बदलाव की विवादित योजना को तत्काल रोकने का अनुरोध किया और चेतावनी दी कि इसने देश की सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और समाज को खतरे में डाल दिया है।










संबंधित समाचार