जानिये भारत में लोग फल, सब्जियां कैसे खरीदना पसंद करते है, पढ़ें ये खास रिपोर्ट
ताजा एवं गुणवत्तापूर्ण फल एवं सब्जियां खरीदने के लिए 44 प्रतिशत लोग ऑनलाइन मंचों पर विश्वास जताते हैं जबकि 56 प्रतिशत लोगों का मानना है कि परंपरागत ऑफलाइन माध्यम ही बेहतर है। एक सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: ताजा एवं गुणवत्तापूर्ण फल एवं सब्जियां खरीदने के लिए 44 प्रतिशत लोग ऑनलाइन मंचों पर विश्वास जताते हैं जबकि 56 प्रतिशत लोगों का मानना है कि परंपरागत ऑफलाइन माध्यम ही बेहतर है। एक सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में फल एवं सब्जियों के साथ ही किराने का सामान बेचने वाले कृषि प्रौद्योगिकी स्टार्टअप ओटीपाई ने मई में 3,000 से ज्यादा लोगों का ऑनलाइन सर्वेक्षण कराया था। मंच का उद्देश्य उपभोक्ताओं के खरीदारी को लेकर बदलते व्यवहार को जानना था।
यह भी पढ़ें |
आज ही के दिन स्वतंत्र भारत को मिला था अपना पहला राष्ट्रपति
सर्वेक्षण के निष्कर्षों से पता चला कि कीमतों के मामले में 50 प्रतिशत उत्तरदाताओं को लगता है कि ऑफलाइन सस्ता है, जबकि शेष 50 प्रतिशत का मानना है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दरें कम हैं।
सर्वेक्षण के मुताबिक लगभग 36 प्रतिशत उत्तरदाता ताजे फलों और सब्जियों की तत्काल डिलीवरी चाहते थे, जबकि शेष ने 12 घंटों के अंदर डिलीवरी का विकल्प चुना।
यह भी पढ़ें |
भारत से लगी पाकिस्तान व बांग्लादेश सीमा पर 2022 तक लग जाएगी बाड़
फल एवं सब्जियों की ऑनलाइन खरीद के पीछे सबसे बड़ी वजह सुविधा और समय की बचत हैं।