Gautam Gambhir News: जानिए कितनी होगी भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर की सैलरी
गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर बन गये हैं। बताया जा रहा है इनको राहुल द्रविड़ जितनी सैलरी मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर बन गये हैं। बीती मंगलवार को बीसीसीआई ने इसकी घोषणा की। माना जा रहा है कि गौतम के नये कोच बनने के बाद टीम में कई बदलाव हो सकते हैं। इसके साथ ही मन में यह सवाल भी जरूर होगा कि गौतम गंभीर की सैलरी कितनी होगी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बीती मंगलवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने आधिकारिक रूप से गंभीर की नियुक्ति की घोषणा की। जानकारी के मुताबिक उनका वेतन अभी तय किया जाना बाकी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को सालाना बीसीसीआई से लगभग 12 करोड़ रुपए मिलते थे। बताया जा रहा है कि गंभीर को भी उनके बराबर ही रकम ऑफर की गई है।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि गौतम के लिए जिम्मेदारी संभालना ज्यादा महत्वपूर्ण था, वेतन और अन्य चीजों पर काम किया जा सकता है। उनका वेतन राहुल द्रविड़ के समान ही होगा।