रिटायर्ड शिक्षिका को बंधक बनाकर लूट मामले में चाकू, गमछा बरामद, अब भी सस्पेंस बरकरार,पुलिस के हाथ नहीं लग रहे अहम सुराग

नगर पालिका परिषद महराजगंज के शास्त्री नगर में रिटायर्ड शिक्षिका को बंधक बनाकर लाखों लूट के मामले में चाकू बरामद कर लिया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 May 2024, 7:37 PM IST
google-preferred

महराजगंज: नगर पालिका परिषद महराजगंज के शास्त्री नगर वार्ड में खाद व्यवसाई की रिटायर्ड शिक्षिका पत्नी संगीता मिश्रा से बीते 6 मई की सुबह घर में बंधक बनाकर लाखों के जेवरात समेत नगदी लूट मामले में पुलिस ने हमले में प्रयुक्त चाकू और जिस गमछे से लुटेरो मुंह बांधा था वह गमछा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार जिस चाकू से पीड़िता पर हमला हुआ था वह चाकू एक गठरी के नीचे से बरामद किया गया है लेकिन अब भी पुलिस को सस्पेंस बरकरार है।

सूत्रों के अनुसार पीड़ित संगीता मिश्रा अपने ही बयानों में फंसती नजर आ रही है और खुलकर कुछ भी बोलने से कतरा रही है।

नहीं चाहिए कोई कार्यवाही

 जांचकर्ता पुलिस अधिकारी से पूछताछ के दौरान पीड़िता ने यह भी कहा कि मैं लिख के दे दूँ क्या, की मुझे कोई कार्यवाही नहीं करानी है।

Published :