

पुणे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में कप्तान टॉम लैथम ने 30वां अर्धशतक बनाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
पुणे: भारत और न्यूजीलैंड (Newzealand) टीम की तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच की दूसरी पारी में टॉम लैथम ने 86 रनों की शानदार पारी खेली। लैथम का विकेट वाशिंग्टन सुंदर ने चटकाया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 79.1 ओवर में 259 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं टीम इंडिया (India) पहली पारी में 45.3 ओवर में 156 रन पर हील ढेर हो गई।
बैकफुट पर टीम इंडिया
टीम इंडिया की तरफ से रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सर्वाधिक 38 रन बनाये। न्यूजीलैंड के लिये मिशेल सेंटनर ने 7 विकेट लेकर टीम इंडिया को बैकफुट पर ला दिया। वहीं न्यूज़ीलैंड की तरफ से अब तक लैथम ने अब तक सर्वाधिक 86 रन बनाये।