Kashi Dev Deepawali: देखिये, आस्था के रंग में डूबी काशी, PM मोदी ने जलाया देव दीपावली का पहला दीप, चारों ओर जगमगाहट

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी दौरे पर बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद देव दीपावली का पहला दीप जलाया। इस मौके पर यहां 15 लाख दीये जलाये जा रहे हैं। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

देव दीपावली पर पहला दीप जलाते पीएम मोदी
देव दीपावली पर पहला दीप जलाते पीएम मोदी


वाराणसी: कार्तिक महीने की पूर्णिमा को मनाये जाने वाले खास उत्सव देव दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। इस खास उत्सव पर काशी आस्था के रंग में डूबी हुई है। देव दीपावली के मौके पर इस साल यहां 15 लाख दीये जलाये जा रहे हैं। पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना के बाद इस महोत्सव का शुभारंभ करते हुए देव दीपावली का पहला दीया जलाया। 

इस खास मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीएम मोदी के साथ मौजूद हैं। यहां देव दीपावली के अवसर पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

देव दीपावली पर काशी की अद्भुत छठा

काशी के घाटों और गंगा नदी के दोनों किनारों पर 15 लाख दीप जलने से वाराणसी में चारों और विहंगम और आकर्षक नजारे देखने को मिल रहे हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का एक आकर्षक दृश्य

वाराणसी दौरे पर आयोजित खुजरी की जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी डोमरी स्थित भगवान अवधूत राम घाट पहुंचे। उसके बाद उन्होंने विश्‍वानाथ मंदिर कारिडोर पहुंच कर बाबा विश्‍वनाथ की पूजा-अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी ने पहला दीप जलाकर काशी के बहुप्रतिक्षित देव दीपावली का शुभारंभ किया। 

काशी का एक विहंगम दृश्य

देव दीपावली का शुभारंभ के साथ यहां भव्य सांस्‍कृतिक कार्यक्रम शुरू हो गया है। देव दीपावली समेत सांस्कृति कार्यक्रमों से पूरी काशी प्रफुल्लित नजर आ रही है। इसके बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं को भी संबोधित किया।

काशी में लोगों द्वारा जलाये जा रहे दीये

पीएम मोदी ने कहा कि देव दीपावली की साक्षी स्‍वंय महादेव बने हुए है। काशी की महिमा ही ऐसी है। काशी तो आत्‍म ज्ञान से प्रकाशित होती है। काशी पूरे विश्‍व को प्रकाश देने वाली है। हर युग में काशी ने विश्‍व का मार्ग दर्शन किया है।

कार्तिक पूर्णिमा पर जगमगाती काशी

पीएम मोदी ने इससे पहले राजघाट पर ही पर्यटन विभाग द्वारा बनाई गई पावन पथ वेबसाइट भी लांच की। इस वेबसाइट में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर को केंद्र में रख कर सभी देवालयों और मंदिरों के बारे में ऐतिहासिक जानकारी दी गई है।

 










संबंधित समाचार