कासगंज: स्कूल की ईको कार और बस के बीच हुई भीषण टक्कर, चालक व एक बच्चे की मौत, 7 घायल

डीएन संवाददाता

यूपी के कासगंज में दर्दनाक सड़क हादसा होने के बाद सड़क पर चीख पुकार मच गई। हादसे में दो लोगों की मौत होने के साथ 7 लोग घायल हो गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

अस्पताल में भर्ती घायल छात्रा
अस्पताल में भर्ती घायल छात्रा


कासगंज: सोरों थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह सलेमपुर मार्ग पर दो स्कूली वाहनों की भिड़ंत में ईको कार चालक व एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि शिक्षिका सहित 7 लोग घायल हो गए। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल बच्चों को अलीगढ़ रेफर कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह जय देवी विद्या स्कूल तोलकपुर का स्कूल वाहन ईको कार और गेंदा देवी इंटर कॉलेज सलेमपुर बीबी स्कूल की बस बच्चों और शिक्षकों को स्कूल ले जा रही थी। तभी सोरों-सलेमपुर मार्ग पर गोयती गांव के पास दोनों वाहनों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ईको चालक विमल पुत्र वीरेंद्र की मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें | कन्नौज: जमीनी विवाद के बाद चले लाठी डंडे, चार लोग हुए घायल, मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल

हादसे में ईको कार सवार छात्र अंशु पुत्र पुष्पेंद्र, सजन पुत्र जोगेंद्र सिंह, आदेश पुत्र पुष्पेंद्र, पवन पुत्र जोगिंदर, आदित्य पुत्र हरेंद्र, विकास पुत्र पुष्पेंद्र और संजना पुत्री मुनेश के साथ शिक्षिका संजना पत्नी मुनेश घायल हो गए। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल भी उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। 

वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही घायल बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने तीन बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में छात्र अंशु ने दम तोड़ दिया। जिसकी जानकारी होते ही उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: राम भरोसे चल रहा है विद्यालय, जिम्मेदार नहीं देते ध्यान, जानें पूरा मामला










संबंधित समाचार