Karnataka CM: सिद्धरमैया ही होंगे कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम, जानिये पूरा फार्मूला

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए लंबी मंत्रणा के बाद इस पर सहमति बन गई है कि सिद्धरमैया प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे तथा डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 May 2023, 12:18 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए लंबी मंत्रणा के बाद इस पर सहमति बन गई है कि सिद्धरमैया प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे तथा डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। 

डाइनामाइट न्यूज़ ने कल बुधवार को ही सिद्धरमैया के कर्नाटक के नये सीएम बनने से संबंधित रिपोर्ट को सबसे पहले प्रकाशित किया था। इसके साथ ही डाइनामाइट न्यूज़ ने डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनने का प्रस्ताल दिये जाने का भी खुलासा किया था। आज कांग्रेस द्वारा इस संबंध में औपचारिक घोषणा कर दी गई है। 

कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने अबसे थोड़ी देर पहले कर्नाटक के नये सीएम और डिप्टी सीएम का औपचारिक ऐलान किया है।

कांग्रेस ने ये भी साफ किया है कि डीके शिवकुमार 2024 तक कर्नाटक में पार्टी अध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहेंगे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने बुधवार देर रात संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और कर्नाटक के प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला से लंबी बातचीत की और फिर सिद्धरमैया तथा शिवकुमार से अलग-अलग बातचीत कर उन्हें इस फार्मूले पर राजी कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार 20 मई को दोपहर 12:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा।

कर्नाटक में पार्टी विधायक दल का नेता चुनने के लिए पिछले 3 दिन से कांग्रेस में मंथन का दौर जारी था।

कांग्रेस विधायक दल की गत रविवार शाम बेंगलुरु के एक निजी होटल में हुई बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पार्टी अध्यक्ष खरगे को विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार दिया गया, जो कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री बनेगा।

राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए 135 सीटें अपने नाम कीं, जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा नीत जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमश: 66 और 19 सीटें जीतीं।

Published :