देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान शुरू: दिल्ली से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार का बड़ा बयान
कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार ने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए कर्नाटक और बेंगलुरु का दौरा किया। उन्होंने कहा, “वोट चोरी केवल एक राज्य का मुद्दा नहीं है, यह पूरे देश में हो रही है। पूरे भारत से लोग इस अभियान में शामिल होकर हस्ताक्षर भेज रहे हैं। हम लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।”