Karhal Bypoll: प्रचार के अंतिम दिन तेज प्रताप यादव ने दिखाई ताकत, चुनाव के लिये किया ये काम

यूपी उपचुनाव के अंतिम दिन सपा प्रत्याशी तेज प्रताप ने रोड शो कर जनता के बीच में अपनी ताकत दिखाई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 November 2024, 6:43 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: करहल से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने आज सोमवार को उपचुनाव के अंतिम दिन दिन रोड शो कर जनता के बीच में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और जनता को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। इस दौरान रोड शो में बदायूं के सांसद आदित्य यादव समेत बड़ी संख्या में सपा के नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारइस रोड शो की अगुवाई मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव को करनी थी, लेकिन कुछ विशेष कारणों से वे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं।

डिंपल यादव की अनुपस्थिति में, रोड शो की अगुवाई बदायूं से सांसद आदित्य यादव ने की।

डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा कि यहां की जनता का मन समाजवादी पार्टी के साथ है। सपा को यहां से भारी बहुमत मिलेगा और 20 तारीख को नया इतिहास रचा जायेगा। उन्होंने भाजपा के रोड शो पर भी चुटकी ली। 

बता दें कि यूपी की सभी 9 सीटों पर शाम 5 बजे थमा चुनाव प्रचार थम गया है।  20 नवंबर को वोटिंग होनी है और वोटों की मतगणना 23 नवंबर को होगी।

बता दें कि मुख्य मुकाबला सपा और भाजपा के बीच है, ऐसे में दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर बनी है। 

Published : 
  • 18 November 2024, 6:43 PM IST

Advertisement
Advertisement