करगिल विजय दिवस: 21 साल पहले पाक को धूल चटाने वाले अमर वीर शहीदों को देश भर में श्रद्धांजलि

आज से 21 साल पहले पाकिस्तान को धूल चटाने वाले मां भारती के अमर वीर शहीदों को आज करगिल विजय दिवस के मौके पर देश भर में याद किया जा रहा है। पूरी खबर..

Updated : 26 July 2020, 10:07 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आज से 21 साल पहले पाकिस्तान को धूल चटाकर करगिल फतह करने वाले मां भारती के अमर वीर शहीदों को देश भर में याद किया किया जा रहा है। नेताओं समेत तमाम गणमान्य लोगों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। करगिल विजय दिवस के 21 साल आज पूरे हो गए।

कारगिल विजय दिवेस के मौके पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नैशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे। राजनाथ सिंह के साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख और राज्य मंत्री श्रीपद नाइक भी मौजूद थे। रक्षा मंत्री ने वीर शहीदों को याद किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर राजनाथ सिंह ने जवानों को पूरे देश के लिये प्रेरणास्रोत भी बताया।

इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके लिखा कि करगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर मैं कठिनतम परिस्थितियों में देश के लिए लड़ने वाले वीर जवानों को सलाम करता हूं। 

राजनाथ सिंह के अलावा देश के कई नेताओं ने भी इस मौके पर अमर शहीदों को याद किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।

हालांकि, कोरोना महामारी के चलते इस साल विजय दिवस के लिए उस तरह की तैयारियां नहीं की गई हैं, जो इससे पहले देश भर होती थीं।

वॉर मेमेरियल पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग दिखे। राजनाथ सिंह समेत बाकी लोग भी वहां मास्क लगाकर पहुंचे थे। 
 

Published : 
  • 26 July 2020, 10:07 AM IST