करगिल विजय दिवस: 21 साल पहले पाक को धूल चटाने वाले अमर वीर शहीदों को देश भर में श्रद्धांजलि
आज से 21 साल पहले पाकिस्तान को धूल चटाने वाले मां भारती के अमर वीर शहीदों को आज करगिल विजय दिवस के मौके पर देश भर में याद किया जा रहा है। पूरी खबर..
नई दिल्ली: आज से 21 साल पहले पाकिस्तान को धूल चटाकर करगिल फतह करने वाले मां भारती के अमर वीर शहीदों को देश भर में याद किया किया जा रहा है। नेताओं समेत तमाम गणमान्य लोगों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। करगिल विजय दिवस के 21 साल आज पूरे हो गए।
कारगिल विजय दिवेस के मौके पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नैशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे। राजनाथ सिंह के साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख और राज्य मंत्री श्रीपद नाइक भी मौजूद थे। रक्षा मंत्री ने वीर शहीदों को याद किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।
Delhi: Defence Minister Rajnath Singh, MoS Defence Shripad Naik and three service chiefs pay tribute at the National War Memorial on the 21st anniversary of India's victory in the Kargil War. pic.twitter.com/Mf14KJ0ENh
यह भी पढ़ें | फतेहपुर: कारगिल विजय दिवस पर मशाल जुलूस निकाला, युवा मोर्चा ने शहीदों को श्रद्धांजलि देकर किया याद
— ANI (@ANI) July 26, 2020
इस मौके पर राजनाथ सिंह ने जवानों को पूरे देश के लिये प्रेरणास्रोत भी बताया।
इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके लिखा कि करगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर मैं कठिनतम परिस्थितियों में देश के लिए लड़ने वाले वीर जवानों को सलाम करता हूं।
राजनाथ सिंह के अलावा देश के कई नेताओं ने भी इस मौके पर अमर शहीदों को याद किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें |
Kargil Vijay Diwas: पीएम मोदी आज कारगिल में वीर बलिदानियों को देंगे श्रद्धांजलि, दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग का करेंगे शिलान्यास
हालांकि, कोरोना महामारी के चलते इस साल विजय दिवस के लिए उस तरह की तैयारियां नहीं की गई हैं, जो इससे पहले देश भर होती थीं।
वॉर मेमेरियल पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग दिखे। राजनाथ सिंह समेत बाकी लोग भी वहां मास्क लगाकर पहुंचे थे।