Karahal By Poll: करहल पहुंची डिंपल यादव, तेज प्रताप यादव के लिए मांगा वोट
सपा सांसद डिंपल यादव ने बुधवार को मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के लिए प्रचार किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मैनपूरी: करहल उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के लिए प्रचार करने पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कई ज्वलंत मुद्दों पर अपनी बेबाक राय दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार करहल विधानसभा सीट से बीजेपी ने सपा को उसके गढ़ में चुनौती देने के लिए धर्मेंद्र यादव के बहनोई अनुजेश यादव को प्रत्याशी बनाया है जिससे चुनाव में कांटे की टक्कर हो गई है।
बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले पर उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं शीर्ष कोर्ट के फैसले का स्वागत करती हूं।
यह भी पढ़ें |
Karhal Bypoll: प्रचार के अंतिम दिन तेज प्रताप यादव ने दिखाई ताकत, चुनाव के लिये किया ये काम
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने बुलडोजर कार्रवाई का हमेशा से ही विरोध किया है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई असंवैधानिक है। उत्तर प्रदेश सरकार की इस कार्यशैली को आखिरकार कोर्ट ने गैरकानूनी करार दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान कि मैं योगी हूं और मेरा हर काम देश के लिए है, पर डिंपल यादव ने कहा कि आज कालाबाजारी चरम पर है। खाद के लिए किसान परेशान है। खाद के लिए किसान को ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं।
इसी तरह रोजगार की हालत है। नौकरी मांगने वालों पर डंडे बरसाये जा रहे हैं। छात्रों को नौकरियां नहीं मिल रही है। सभी वर्गों के लोगों हताश हैं।
यह भी पढ़ें |
UP By Poll: मैनपुरी की करहल सीट पर जानिए क्या है ताजा हालत
भाजपा प्रत्याशी के सैफई परिवार की बेटी संध्या यादव और समधन उर्मिला यादव द्वारा किए जा रहे प्रचार को लेकर बोली डिंपल यादव ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है। भाजपा इस तरह की विचारधारा और नकारात्मक राजनीति का प्रयोग करके वोटो की राजनीति के लिए कुछ भी अनाप सनाप भाषण दे रहे हैं।
भाजपा की पोस्ट जीतेंगे तो लूटेंगे पर बोली डिंपल यादव ने कहा कि अगर ऐसी बात थी तो परिवार के सदस्य को उम्मीदवार घोषित नहीं करना चाहिए था। भारतीय जनता पार्टी हमेश दोगली बातें करती है। ये लोग डरे हुए हैं। सपा द्वारा चलाई जा रही संविधान बचाने की लड़ाई के कारण भारतीय जनता पार्टी कहीं ना कहीं भय के कारण इस तरह की पोस्टर बाजी की जा रही है।