Kanwar Yatra: यूपी में कांवड़ विवाद में बाबा रामदेव की हुई एंट्री, दिया ये बड़ा बयान

डीएन ब्यूरो

यूपी में कांवड़ रूट पर पड़ने वाली दुकानों के मालिकों को नाम लगने का आदेश दिया गया है। इसके बाद उत्तर प्रदेश में इस मु्द्दे ने राजनीतिक रूप ले लिया है। इस विवाद में बाबा रामदेव ने भी बयान दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

योग गुरू बाबा रामदेव
योग गुरू बाबा रामदेव


नई दिल्ली: यूपी में कांवड़ रूट पर पड़ने वाली दुकानों के मालिको को नाम लगने का आदेश दिया गया है। इसके बाद उत्तर प्रदेश में इस मु्द्दे ने राजनीतिक रूप ले लिया है। अब एस पूरे मामले में योग गुरु बाबा रामदेव की भी एंट्री हो गई है।

बाबा रामदेव ने यूपी सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए कहा है कि, “इसमें कुछ भी गलत नहीं है”। बाबा रामदेव ने इसके अलावा कहा है कि “पूरी दुनिया की नजर भारत पर है। रामदेव को अपनी पहचान बताने मैं दिक्कत नहीं है,तो रहमान को क्यों दिक्कत है”।

बता दें कि बाबा रामदेव ने कांवड़ियों को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहां कि कांवड़िये भी समझदारी दिखाए और अनुशासन बनाए रखे। मैं सनातन धर्म से आहवान करूंगा कि सनातन घर्म को अपने आचरण में घारण करें। हमें अपने आचरण से परिचय देना चाहिए।

कहां से शुरू हुआ विवाद?

इस पूरे विवाद की शुरुआत यूपी सरकार के उस आदेश से हुआ, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ रूट पर पड़ने वाली सभी दुकानों, रेस्टोरेंट, होटल,ढाबा और ठेले वालों को आदेश दिया है कि वे अपना नाम अपनी दुकान के आगे लिखें। ताकि कावड़ यात्रा करने वाले यह जान सकें कि वह किस दुकान से सामान खरीद रहें हैं।

यूपी सरकार के आदेश के मुताबिक दुकान के मालिक के लिए अपनी पहचान बताना भी अनिवार्य होगा। इसके अलावा रेट लिस्ट लगाने को भी कहा गया है।










संबंधित समाचार