Kanpur: 4 माह से लापता कारोबारी की पत्नी का कंकाल DM कंपाउंड से बरामद
यूपी के कानपुर में शनिवार देर रात लापता महिला का कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कानपुर: यूपी के कानपुर (Kanpur) में महिला का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। जनपद के सिविल लाइंस स्थित ग्रीनपार्क से चार महीने पहले अगवा कारोबारी की पत्नी (Businessman's Wife) का कंकाल (Skeleton) देर रात वीआईपी रोड पर ऑफिसर्स क्लब परिसर के अंदर खुदाई (Excavation) के बाद बरामद (Recovered) किया गया। महिला को अगवा करने के आरोपी जिम ट्रेनर (Gym Trainer) को शनिवार को कोतवाली पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (Arrest) किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीएम कंपाउंड में कंकाल मिलने के बाद हर जगह हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस में रहने वाले कारोबारी राहुल गुप्ता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी एकता गुप्ता 24 जून से लापता है। वो रोज की तरह ग्रीन पार्क के पास स्थित जिम गई थी। उसके बाद से नहीं लौटी है। राहुल ने आशंका जताई थी कि जिम ट्रेनर विमल सोनी ने नशीला पदार्थ खिलाकर उनकी पत्नी को अगवा कर लिया। वो पैसे जेवरात लेकर फरार हो गया।
मृतका के पति राहुल गुप्ता ने बताया कि उनकी पत्नी एकता गुप्ता (32) इसी साल 24 जून को रोज की तरह ग्रीनपार्क स्टेडियम में जिम करने गई थी। इसके बाद से लौटकर नहीं आई। कारोबारी ने कोतवाली थाने में रायपुरवा के शक्कर मिल खलवा निवासी जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ पत्नी को बहला-फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें |
Kanpur: एकता हत्याकांड का हुआ खुलासा, जिम ट्रेनर ने बयां की हत्या की कहानी
प्रोटीन शेक के साथ नशीला पदार्थ दिया
मृतका के पति ने आरोप लगाया था कि जिम ट्रेनर ने पत्नी को प्रोटीन शेक के साथ नशीला पदार्थ दिया। इसके बाद उसे कार से लेकर चला गया था। पति राहुल गुप्ता और भाई हिमांशु को कोतवाली पुलिस ने शनिवार शाम को जानकारी दी कि विमल सोनी को गिरफ्तार किया गया है।
लाखों की नकदी-जेवर से हत्या की आशंका
कारोबारी की पत्नी एकता की हत्या के पीछे की वजह लाखों की वह नकदी और जेवर भी हो सकते हैं, जिन्हें लेकर ही वह चार माह पूर्व गायब हुई थी। उस वक्त भी पति राहुल ने जेवर-नकदी के कारण पत्नी के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई थी। इसके अलावा पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि कहीं एकता जिम ट्रेनर विमल का साथ छोड़कर वापस तो नहीं लौटना चाहती।
पुलिस का बयान
पुलिस की पूछताछ में जिम ट्रेनर विमल सोनी ने बताया कि उसने एकता की हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसने शव को डीएम कंपाउंड में गाड़ दिया है। यह सुनते ही देर रात पुलिस की टीम फोरेंसिक टीम के साथ डीएम कंपाउंड पहुंची और विमल की बताई जगह पर खुदाई की गई। खुदाई के बाद महिला का कंकाल बरामद हुआ जो पूरी तरह गल चुका था। कंकाल को फोरेंसिक की जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें |
Blast in Kanpur: कानपुर में भीषण विस्फोट, 2 की मौत, 4 गंभीर
राहुल गुप्ता सिविल लाइंस के गोपाल विहार बिन्नी विला सोसायटी में कारोबारी परिवार के साथ रहते हैं।
DCP ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि वारदात 24 जून को अंजाम दी गई। मृतका आरोपी विमल के जिम में ट्रेनिंग के लिए जाती थी, लेकिन पीड़िता किसी बात से विमल से नाराज थी। उसकी विमल से तीखी बहस हो गई थी, इसलिए विमल ने उस पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई और फिर उसने लाश को DM हाउस के पास गड्ढा खोदकर दफना दिया। उसने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया।
पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच में तेजी आयेगी। पुलिस जल्द ही हत्याकांड की वजह का खुलासा करेगी।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/