कानपुर: पुलिस ने हड़पे बरामद किए 20 लाख के जेवरात

डीएन ब्यूरो

यूपी के कानपुर पुलिस का महकमे को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने हड़पे  20 लाख के जेवरात
पुलिस ने हड़पे 20 लाख के जेवरात


कानपुर: यूपी के कानपुर पुलिस की शर्मनाक हरकत सामने आयी है। पुलिस अपने कारनामों से कभी-कभी अपराधियों को भी मात दे देती है। तो  कभी विभाग पर वट्टा लगाने का भी कृत्य कर देती है। यहां एक थाने की पुलिस ने टीचर के घर हुई चोरी की वारदात के बाद चोर को 20 लाख रुपए के जेवरात के साथ पकड़ लिया। लेकिन लालच में पुलिस ने चोर को भी छोड़ दिया और खुद जब्त  जेवरात को हड़प लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामले की पोल तब  खुली जब दूसरे थाने की पुलिस ने चोर को पकड़ा और जेवर हड़पने वाली पुलिस की पूरी कहानी का राज चोर ने उगल दिया। आलाधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। 

यह भी पढ़ें | Kanpur: एकता हत्याकांड का हुआ खुलासा, जिम ट्रेनर ने बयां की हत्या की कहानी

जानकारी के अनुसार फतेहपुर में जहांनाबाद के चिल्ली स्थित कम्पोजिट स्कूल की टीचर शालिनी दुबे के पति प्रदीप कुमार बीएसएफ में तैनात हैं। 31 सितंबर को शालिनी के घर से 20 लाख के जेवरात के साथ लगभग 25 लाख रुपये की चोरी हो गई थी। उस दिन वह घाटमपुर में एक पार्टी में गई थीं। चोरों ने उनके पालतू कुत्ते को भी रॉड से हमला कर मरणासन्न कर दिया था।

सूचना पर रेल बाजार पुलिस ने एक चोर को टीचर के घर से चुराए 20 लाख रुपये के जेवरात के साथ पकड़ लिया। लेकिन पुलिस के मन में लालच इतना भा गया कि चोर को छोड़ ही दिया और ऊपर से बरामद जेवरात गलाकर अपने पास रख लिए।

यह भी पढ़ें | Ekta Gupta Murder Case: कानपुर हत्‍याकांड में हुआ एक और चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस का बयान
अपर पुलिस आयुक्त हरीश चंदर ने बताया कि इस मामले में रेल बाजार के सिपाही आमिल हाफिज को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जबकि थानाध्यक्ष रेल बाजार विजय दर्शन शर्मा को जांच पूरी होने तक छुट्टी पर भेज दिया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार